उद्योग व्यापार मंडल ने रेलवे डीआरएम को ज्ञापन सौंपा
कानपुर, संग़ठन के पदाधिकारियों के साथ सीपीसी माल गोदाम कोपरगंज व पनकी धाम माल गोदाम में 1 मई से 24 घंटे कार्य होने के आदेश को वापस लिए जाने की मांग को लेकर रेलवे गोदाम से लोडिंग व अनलोडिंग कराने वाले विभिन्न ट्रेड के व्यापारी डी आर एम (एन सी आर )मोहित चंद्रा से कोपरगंज रेलवे गोदाम में मिले ,डी आर एम ने इस आदेश पर आज ही रोक लगाने को कहा,सी पी सी माल गोदाम कोपरगंज की विभिन्न समस्याओं पर भी एक ज्ञापन अलग से दिया ,इन समस्याओं के निराकरण का भी आश्वासन दीया!
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र व महानगर अध्यक्ष स. गुरुजिन्दर सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सीमेंट डीलर्स एसो के पूर्व प्रदेश महामंत्री नवीन डरोलिया,संग़ठन के उपाध्यक्ष व लोकल ट्रक डीलर्स यूनियन के महामंत्री अब्दुल वाहिद,संजय सिंह, दीपेंद्र गुप्ता ,किशन लाल आदि व्यापारी सीपीसी माल गोदाम कोपरगंज व पनकी धाम माल गोदाम में 1 मई से 24 घंटे कार्य होने के आदेश को वापस लिए जाने की मांग को लेकर रेलवे गोदाम से लोडिंग व अनलोडिंग कराने वाले विभिन्न ट्रेड के व्यापारी डी आर एम (एन सी आर )मोहित चंद्रा से कोपरगंज रेलवे गोदाम में मिले ।
महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिन्दर सिंह ने कहा कि रात्रि में सुरक्षा एक बहुत बड़ा मुद्दा होग रात्रि में माल चोरी की संभावना बढ़ जाएगी अभी 6 बजे से 12 बजे तक की वर्किंग में रात्रि 12 बजे के बाद रेलवे के गेटों में ताला सील हो जाता है इस आदेश से रेलवे का गेट 24 घंटे खुला रहेगा और माल चोरी की घटनाएं बढ़ जाएंगी इस वजह से व्यापारियों को आर्थिक नुकसान होगा इसलिए 20 अप्रेल को किये गए 1 मई से प्रभावी होने वाले आदेश को वापस लिया जाय।यह भी कहा कि इस वर्ष गेहूं के निर्यात को बढाने के लिए सुविधाएं देने की ज़रूरत है । सी पी सी माल गोदाम कोपरगंज में बहुत सारी समस्याए है इनका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए।डी आर एम (एन सी आर)मोहित चंद्रा ने व्यापारियों की पुरी बात सुनकर 24 घण्टे की कार्य करने के आदेश पर आज ही रोक लगाने को कहा और सी पी सी माल गोदाम कोपरगंज की विभिन्न समस्याओं के निराकरण का भी आश्वासन दिया