अलवदा जुमा और ईद साबिका रिवायत के मुताबिक मनाएं
प्रशासन ने मरकजी काजी शहर डॉक्टर यूनुस राजा से राजा गेलेसी में मुलाकात कर के चर्चा की।
कानपुर :राजा गैलेक्सी नई सड़क कानपुर में अलविदा जुम्मा और ईद के ताल्लुक से अहम बैठक हुई
जिसकी सरपरस्ती मरकजी काजी शहर डॉक्टर यूनुस राजा साहब ओवैसी ने की जबकि सदारत एसपी अशोक कुमार सिंह ने की, मीटिंग में थाना कोतवाली थाना मूलगंज और आसपास के चौकी इंचार्ज , मस्जिद के सदर, सेक्रेटरी, शहर के बुद्धिजीवी शरीक हुए वहीं पर मस्जिदों के इमामो ने शिरकत कर अपनी अपनी बातें रखीं। मौलाना मुजफ्फर हुसैन मिस्बाही ने शहर के हालात से रूबरू कराया मौलाना मोहम्मद उमर इमाम मस्जिद मोबिनुल हक ने अलविदा जुम्मा ईद पर शांति के साथ सहयोग की अपील की ।
मौलाना गुलाम मुस्तफा, हाफिज जीशान, कारी तय्यब ने अपनी अपनी बातें रखी ।जनाब इम्तियाज रसूल कुरेशी साहब ने शुक्रया अदा करते हुए ईद के दिन सफाई ,पानी ,बिजली के ताल्लुक से अपनी बातें कहीं ।
एसपी अशोक कुमार सिंह ने मस्जिद के समस्त इमामों और तमाम शहर के बुद्धिजीवियों का इस्तकबाल करते हुए कहा कि हमारी आप लोगों के साथ अगर ऐसी मीटिंग होती रहे तो आधी समस्याएं ऐसे ही हल हो जाएंगी और ईद और अलविदा जुम्मा की पूरे तौर पर तैयारी की बात कही, सफाई
बिजली ,पानी का जिक्र करते हुए कहा कि आप पहले की तरह ईद का त्योहार मनाएऐं।
आखिर में मरकजी काजी शहर डॉक्टर यूनुस राजा साहब ने इज्जत अफजाई का शुक्रिया अदा करते हुए शहर के हालात से वाकिफ कराया और अपनी पूरी बात करते हुए पहले की तरह त्योहार मनाने पर खुशी का इजहार किया और मुबारकबाद पेश की ।
हाजी अजीज अहमद ,बशीर भाई पाशु, वसीम इदरीसी, भोलू पार्षद ,राजू मसकत,जीशान कुरेशी,
अज़हर नूरी, कारी मोहम्मद मोइन उल कादरी ,कारी इंतखाब कौसर ,कारी सफदर अली , मुन्ना भाई सुफी लाल मोहम्मद मोहम्मद एजाज मोहम्मद रिहान, कफील अहमद ,डब्बू पहलवान, हाफिज सगीर ,हाफिज तारिक ,मौलाना मुबारक ,मोहम्मद शाहनवाज ,मोहम्मद रेहान, एडवोकेट शारीक, एडवोकेट मुदस्सीर ,मोहम्मद इस्लाम, हाजी मोहम्मद अबरार,मौलाना सुहैल शाह फैज बेग,मौलाना जर्रार हाफ़िज़ तारिक आदि उपस्थित रहे, मीडिया प्रभारी नासिर हुसैन, समशुल कमर रहमानी ने बताया कि एसपी कोतवाली अशोक कुमार सिंह और अनूप सिंह थाना मूलगंज और काजी शहर ने राजा गेलेक्सी के राजा भाई फौजान भाई अऔर सब का शुक्रिया अदा किया है ।काजी शहर ने मस्जिद के इमामों के लिए अफ्तार का इंतजाम भी कराया था अंत में इरफान अहमद हाशमी के संचालन पर आयोजन समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *