हाय गर्मी : उल्टी-दस्त ने किया पस्त और पसीने से त्वचा का संक्रमण, बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान
Tue, 26 Apr 2022
कानपुर में सूरज तल्ख तेवरों से तापमान नित नए रिकार्ड बनाता जा रहा है। गर्मी और लू के थपेड़े लोगों को बेहाल कर रहे हैं। ऐसे में खानपान में जरा सी चूक होने पर उल्टी-दस्त की चपेट में आ रहे हैं। वहीं, भीषण गर्मी में बाहर निकलने पर अत्याधिक पसीना निकलने से त्वचा में फंगल संक्रमण (इंफेक्शन) से लेकर शरीर में पानी की हो रही है। ऐसे मरीज एलएलआर अस्पताल (हैलट) और उर्सला अस्पताल की ओपीडी में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। एलएलआर अस्पताल में 38 मरीज भर्ती हुए, जिसमें छह बच्चे भी हैं, जो बुखार, डायरिया और शरीर में पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन से परेशान हैं।

मेडिसिन ओपीडी में मरीज देख रहे प्रो. जेएस कुशवाहा ने बताया कि गर्मी में खानपान में लापरवाही लोगों की सेहत पर भारी पड़ रही है। उल्टी दस्त से बेहाल होकर मरीज आ रहे हैं, उन्हें वायरल डायरिया और बैक्टीरियल इंफेक्शन हो रहा है। लापरवाही बरतने से शरीर में पानी की कमी होने से किडनी पर भी असर पड़ रहा है। शाम तक 32 मरीज भर्ती हो चुके थे। वहीं, त्वचा रोग विभागाध्यक्ष डा. डीपी शिवहरे ने बताया कि गर्मी में पसीने की वजह से खुजली, दाद और फंगल इंफेक्शन के मरीज बढ़ गए हैं। बाल रोग विभाग की ओपीडी में मरीज देख रहे डा. अमितेश यादव ने बताया कि 208 बच्चे इलाज के लिए पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि छह बच्चे भर्ती हुए हैं, जिसमें चार बुखार और दो डायरिया से पीड़ित हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

गर्मी में बाहर निकलें तो पानी साथ रखें और थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीते रहें।

धूल और खुले में रखी चीजों का सेवन न करें।

बाहर खुले में रखे कटे और सड़े-गले फलों का सेवन न करें।

उल्टी दस्त आने पर चीनी, नींबू और चुटकी भर नमक का घोल पीते रहें।

बासी भोजन न स्वयं खाएं, न बच्चों को खिलाएं।

फ्रिज में रखा ठंडा दूध भी बच्चों को न पिलाएं।

छोटे बच्चों को पानी उबालने के बाद ठंडा करके ही पिलाएं।

गर्मी में बाहर जाएं तो सूती और ढीले कपड़े पहनें।

एलएलआर अस्पताल की ओपीडी का हाल

मरीजों का पंजीकरण-3,789

पुराने मरीज-926

मरीज भर्ती-38

बच्चे भर्ती-06

कहां कितने मरीज पहुंचे

मेडिसिन विभाग-1,261

त्वचा रोग विभाग-659

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *