कानपुर आज दिनांक 26 अप्रैल 2022 दिन मंगलवार को कृष्णा नगर क्षेत्र के पूर्व पार्षद एवं नेत्रदान प्रेरक मदनलाल भाटिया ने एक प्रेस बयान में जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 25एवं 26 अप्रैल की मध्यरात्रि को कृष्णा नगर के ब्लॉक नंबर 6/17 निवासी रवि कुमार भाटिया देर रात अपने घर में ही लघु शंका करते समय बाथरूम में ही गिर गए ,रवि कुमार भाटिया जी को उनके परिजन अभिलंब हृदय रोग संस्थान ले गए जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
देहावसान के उपरांत परिजन शव को निज निवास ब्लॉक नंबर 6/17,कृष्णा नगर में ले आए।

प्रातः परिजनों ने कृष्णा नगर क्षेत्र के पूर्व पार्षद एवं नेत्रदान प्रेरक मदन लाल भाटिया से मृतक स्वर्गीय रवि कुमार भाटिया
(उम्र 64 वर्ष )के परिजनों ने नेत्रदान हेतु संपर्क किया ।

मदन लाल भाटिया की सूचना पर कानपुर मेडिकल कॉलेज की नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं कॉर्निया ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ शालिनी मोहन की टीम के डॉक्टर शिवांग, डॉक्टर इंदु एवं डॉ शेफाली ने मृतक स्वर्गीय रवि कुमार भाटिया जी के दोनोंकॉर्निया सुरक्षित कर लिए,
जिससे दो लोगों का जीवन रोशन किया जा सकेगा ।

उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय रवि कुमार भाटिया जी के परिवार में सर्वप्रथम कृष्णा नगर का पहला नेत्रदान इनकी बुआ स्वर्गीय सीता देवी भाटिया का हुआ था ,

5 वर्ष पूर्व मृतक श्री रवि कुमार भाटिया जी की माता जी का श्रीमती कृष्णा भाटिया का नेत्रदान भी हुआ था ,अब आज स्वर्गीय रवि कुमार भाटिया के परिजनों ने नेत्रदान करा कर एक मिसाल कायम की है।

पूर्व पार्षद एवं नेत्रदान प्रेरक मदनलाल भाटिया ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि यह कृष्णा नगर क्षेत्र का 186 वा नेत्रदान है ।
जिस से अब तक 342 लोगों को नेत्र ज्योति प्राप्त हो चुकी है।

नेत्रदान के समय कृष्ण नगर के प्रमुख समाजसेवी श्री सुदेश भाटिया ,मृतक के भाई श्री प्रदीप कुमार भाटिया ,श्री भारत कुमार भाटिया, श्री मुकुल भाटिया ,श्री अनिल भाटिया ,एवं मुरली मनोहर भाटिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

उन्होंने आगे बताया कि नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण रूप नि:शुल्क एवं पारदर्शी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *