झाँसी शहर मै आये दिन हो रही दुर्घटनाओं के सम्बन्ध मै जिलाधिकारी से मिलकर पत्थर भेंट किया।
आज दिनांक 23/04/2022 को बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को पत्र भेटकर माँग की गयी की झाँसी शहर मै बड़े बाहनो के आवागमन से हो रही दुर्घटनाओं मै हो रही मृत्यु के सम्बन्ध मै माँग की गयी है कि सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक बड़े बाहनो (बस, ट्रक आदि)को प्रवेश से प्रतिवन्धित किया जाये।
झाँसी शहर के चारों तरफ प्रस्तावित रिंग रोड के क्रम मै तीन तरफ का रिंग रोड बन चुका है लेकिन किसी कारणवश ललितपुर, मऊरानीपुर का रिंग रोड नहीं बन पाया है जबकि पूर्व मै कई बार सर्बे हो चुका है । बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा की माँग है कि अबिलम्व राजगढ़ से भगवन्तपुरा बायां सिमराहा रिंग रोड का निर्माण कराया जायेगा जिससे बड़े बाहन बाहर से निकल जाये जिससे झाँसी बासियो की जान माल की रक्षा हो सके।
प्रतिनिमण्डल में मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय, रघुराज शर्मा, कुँवर बहादुर आदिम, हनीफ खान, प्रदीप झा उपस्थित रहे।