मेट्रो स्टेशन का नामकरण करने की मांग को लेकर डी एम को ज्ञापन सौंपा

क्रांतिकारी के नाम पर कानपुर में बन रहे मेट्रो स्टेशन का नामकरण करने की मांग को लेकर डी एम को ज्ञापन सौंपा,स बी एस बेदी। कांति कारियो‌ के नाम से आप और हम राष्ट्रीय भषटाचार अपराध मुक्त संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार बी एस बेदी के नेतृत्व में भारत के राष्ट्रपति मा रामनाथ कोविंद , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के नाम सम्बोधित मांग पत्र देकर कानपुर नगर की जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर परेड चौराहे पर बनने वाले मेट्रो स्टेशन का नाम शहीद ए आजम भगत सिंह मेट्रो स्टेशन,बड़ा चौराहा का नाम शहीद मंगल पाण्डेय,निशांत सिनेमा के पास शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी मेट्रो स्टेशन,नानाराव चोराहा का नाम भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर मेट्रो स्टेशन, फूलबाग चौराहे का नाम महात्मा गांधी मेट्रो स्टेशन, बर्रा शास्त्री चौक का नाम लाल बहादुर शास्त्री मेट्रो स्टेशन, विजयनगर चौराहे का नाम शहीद हेमू कालाणी मेट्रो स्टेशन, बर्रा 8शौय चक विजेता /पूर्व सांसद हरमोहन सिंह यादव के नाम पर निर्माण होने वाले मेट्रो स्टेशन रखने की मांग के सम्बन्ध में सांसद, विधानसभा क्षेत्र के विधायको को मांग पत्र घर घर जाकर इस अभियान में हस्ताक्षर कराकर पत्र लेकर भेजेगा । गत जिला अधिकारी को जनवरी माह में महामहिम राष्ट्रपति, राज्यपाल व प्रधानमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र दिया गया था। मांग पत्र में हस्ताक्षर करने वालों में मुख्य रूप से सवश्री सरदार बी एस बेदी, रमेश सिहवानी, रामप्रसाद, मथुरा प्रसाद, शकुन्तला,साहिब सिंह, श्रीकृष्ण,तकबीर, चंद्रपाल,अजमत अली,रफत महमूद, राम तेज, निजामुद्दीन, शाहिद, मुंशीलाल,कमल, मधुबाला ‌सिह शशिश्रीवा्स्तव,रंजना सेगर ने कहा कि 24अपरैल को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को,25अपरैल को मुख्यमंत्री आवास पर जाकर मांग पत्र सौंपा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *