कानपुर कमिश्नरेट पुलिस जैसे-जैसे लॉकर मामले का खुलासा करती जा रही है l वैसे वैसे लॉकर से जुड़े अन्य मामले भी प्रकाश में आने लगे है l लॉकर से जेवरात चोरी होने के सारे मामले सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के ही है जिसमे एक अन्य लॉकर से 35 लाख के जेवरात चोरी हो गए इसका खुलासा तब हुआ जब लॉकर धारक महिला लॉकर की जांच करने पहुंची l लॉकर मामले को लेकर कानपुर के व्यापारियों ने पीड़ितों संग सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा पर प्रदर्शन कर इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग की l पीड़िता का कहना था की यह तमाशा किया जा रहा है क्या बैंक की जिम्मेदारी नहीं है की लाकर तुड़वाने से पहले कस्टमर्स को इसकी सूचना देनी चाहिए l लॉकर तोड़ने के नाम पर बैंक ने खेल किया है इसलिए इसकी सीबीआई जाँच होनी चाहिए l वंही संयुक्त संघर्ष समिति के सिद्धार्थ काशिवार का कहना था की चाहे बैंक कर्मियों के घर बेचे जाए हमको इससे कोई मतलब नहीं सभी पीड़ितों के माल का मुवावजा तत्काल दिया जाय l
2022-04-12