रमजान के चांद का हुआ दीदार: कल होगा पहला रोजा, मौलाना खालिद ने दी मुबारकबाद

Sat, 02 Apr 2022
रमजान का चांद आज देखा गया है। कल यानी कि रविवार को पहला रोजा रखा जाएगा। लखनऊ ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने सभी को रमजान की मुबारकबाद दी। दुनिया भर के मुसलमान रमजान के पवित्र महीने को मनाते हैं। लोग अपना पहला भोजन(सहरी) करने के लिए सुबह जल्दी उठते हैं, और शाम को वे इफ्तार साथ अपना उपवास तोड़ते हैं। रमजान को रमदान भी कहते हैं। इसे माह ए रमजान भी कहा जाता है।

इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम में चांद देखने का आयोजन करने वाली रुयत-ए-हिलाल कमेटी ने देश के विभिन्न हिस्सों में संपर्क कर देर शाम चांद दिखाई देने का एलान कर दिया। दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने बताया कि पहला रोजा रविवार को होगा। मोहतमिम ने सभी देशवासियों को मुकद्दस रमजान माह की मुबारकबाद दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *