उत्तरप्रदेश के जालौन जिले में उरई की पुलिस लाइन में तैनात दो सिपाही शराब के नशे में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई, जिसमें एक सिपाही ने दूसरे सिपाही पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। लाइन में तैनात अन्य सिपाहियों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, तत्काल प्रभाव से आरोपी सिपाही को पकड़कर उरई कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
शराब के नशे में थे दोनों सिपाही
यह घटना उरई पुलिस लाइन की है, जहां पर देर रात पुलिस लाइन में तैनात 1998 बैच के सिपाही देश दीपक वर्मा और सुरेश चंद्र मिश्रा के बीच शराब पीने के बाद झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि इनके बीच जमकर हाथापाई हुई। इस हाथपाई के दौरान नशे में धुत सिपाही देश दीपक वर्मा ने पास में ही पड़े चाकू को उठाकर सिपाही सुरेश चंद्र मिश्रा पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।
शोर शराबा सुनकर बैरक में सो रहे अन्य सिपाही जाग गए और उन्होंने झगड़ा देखते हुए बीच- बचाव किया। घायल सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
इस घटना की सूचना मिलते ही प्रतिसार निरीक्षक उच्च अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने हमला करने वाले सिपाही देश दीपक वर्मा को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। उसे उरई कोतवाली की हवालात में बंद करा दिया। वहीं, घायल सिपाही को उपचार करने के बाद उसे पुलिस लाइन भेज दिया। इस घटना के बाद घायल सिपाही सुरेश चंद्र मिश्रा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ 307 जैसी गंभीर धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया। एएसपी असीम चौधरी ने बताया कि आरोपी सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।