बिल्हौर/बंदरों के आंतक ने आज फिर एक युवक को जान से हाथ धोना पड़ा
उत्तरी पूरा कस्बा मे बंदरो के झुण्ड ने युवक को दौड़ा लिया नतीजन हड़बड़ाहट मे युवक छत से गिर गया और मौके पर मौत हो गई
अभी पिछले कुछ दिनों में ग्राम पंचायत मदारा गुमान के बदन निवादा गांव में एक महिला को बंदरों के झुंड ने दौड़ा लिया था नतीजा छत से गिर के महिला की जान गई थी
जाने कितने लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में बंदरों ने काटकर अपना निशाना बनाया है l