कानपुर में मनाया गया होली मिलन, अबीर गुलाल की जगह फूलों की हुई वर्षा
कानपुर की जनता के सर पर अभी होली की खुमारी जारी है,,,लेकिन यह रंगों के बजाय फूलों से खेली जा रही है,,,,
कानपुर सीसामऊ के क्षेत्र चंद्र नगर इलाके की जनता ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया,,,जिसमे रंग अबीर की जगह फूलों से होली खेली गई,,,,,
इस दौरान सुंदर राधा कृष्ण की झांकी ने सबका मन मोह लिया,,,,लोगो ने राधा कृष्ण के साथ फूलों की होली खेलकर कार्यक्रम को मनाया,,
इस दौरान कार्यक्रम में आये लोगो ने एक दूसरे के गले मिल भाई चारे का संदेश दिया,,,