हरे माधव सत्संग समिति के सदस्यों के द्वारा आयोजित हरे माधव जी सतगुरु साई इश्वर साहव जी की अनुकम्पा से सम्मानित सतगुरु सेवकों एवं समाज के गणमान्य नागरिक के विशेष सहयोग से हरे माधव दरबार का भूमिपूजन सतगुरु श्री चरणों में भाव पूर्ण रूप से अरदास के साथ सम्पन्न हुआ तत्पश्चात 11ब्लाक सिन्धी धर्मशाला में आयोजित भजन संध्या का आयोजन पंकज ज्ञानचदानी, भगवान दास सिद्ध वानी, बलराम सोमवानी ने भाव पूर्ण भजन कीर्तन किया जिससे भक्ति महिला पुरूष नाचने को मजबूर हो गए इस अवसर पर मुख्य रूप से सवश्री मनोज आडवाणी,श्रीराम थावानी,नरेश भाटिया, हंस राज भागवानी,जय हेमराजानी, रमेश सिहवानी, मोहनदास संतवानी,श्याम मूलचंदानी, पार्षद विधि राजपाल,मोहन राम चंदानी, पूर्व पार्षद आशा फेरवानी , सुरेश रत्नानी, सतीश रोचलानी आदि मौजूद थे।
2022-03-28