दिनदहाड़े दिया चोरी की घटना को अंजाम
चोरी करते चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद
कानपुर के परेड स्थित लाला दयाराम स्वीट शॉप का बताया जा रहा है वीडियो
वीडियो में दो से तीन लोग चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं
हालांकि सीसीटीवी फुटेज कब की है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है
फूटेज में नजर आ रहे युवक डी 80 गैंग के बताय जा रहे हैं
हेलमेट पहने युवक का नाम डी 80 गैंग का सदस्य साहिबे आलम उर्फ लग्गड़ बताया जा रहा है।
अब पुलिस इस पर कार्यवाही करती है या नजरंदाज ये देखने वाली बात होगी