उत्तर प्रदेश में स्वास्थ सुविधाओं की कोई कमी नहीं है,,,अधिकतर सरकारी अस्पतालों में आधुनिक उपकरणों को लगाया गया है,,,लेकिन रख रखाव के अभाव में उपकरण ख़राब हो रहे है,,,,जिससे मरीजों को परेशानी के साथ-साथ ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है,,,,
कानपुर की आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिला अस्पताल उर्सला के एमरजेंसी विभाग में सिटी स्कैन मशीन लगाई गयी थी,,,मरीजों को यंहा पर सरकारी दर पर सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध थी,,,लेकिन 2019 में मशीन ख़राब हो गई,,,,,जिससे अब मरीजों को प्राइवेट सिटी स्कैन करवाना पड़ता है,,,जिसको लेकर अब आर्यनगर विधानसभा के सपा विधायक अमिताभ बाजपेई इस मुद्दे को विधानसभा के पहले सत्र में उठाने की तैयारी कर रहे है,,,उन्होंने बताया कि स्वास्थ सेवाओं को लेकर सरकारी तंत्र को लगातार निगरानी रखनी चाहिए,,,खौसतौर में तब जब कोरोना का कहर चल रहा है,,,,,ऐसे में सिटी स्कैन मशीन का कंडम होना दुर्भाग्य पूर्ण है,,,,
उनका कहना था की जल्दी ही निरिक्षण कर स्वास्थ महकमे को इससे अवगत कराया जाएगा,,,|