कानपुर देहात
भोगनीपुर के पुखरायां में ममता नर्सिंग होम के सामने हुआ बड़ा हादसा शशीकांत सचान नामक व्यक्ति जोकि पुखरायां नगर पालिका का निवासी था जिसकी उम्र 55 से 60 साल बताई जा रही है एक्टिवा से हाईवे रोड पार करते समय टाटा जेस्ट कार की टक्कर से मौके पर हुई मृत्यु पुखरायां डाइट के सरकारी पद पर कार्यरत थे मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।