कानपुर नगर के बंद हॉस्पिटलों को चालू कराने का मांग को लेकर ८जुलाई से जन उपकार सेवा संस्थान कानपुर नगर में सिंग्नेचर अभियान चलायएगा इस अभियान में विधायकों,संसद सदस्य,व पार्षदों का भी सहयोग लिया जाएगा । जन उपकार सेवा संस्थान के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया कि इस अभियान में कानपुर की प्रथम महिला श्रीमती प्रमिला पांडे से भी इस अभियान में शामिल होने की स्वीकृति ली जाएगी , इस अभियान में हर दिन विधायक,व संसद सदस्य को भी आमंत्रित किया जाएगा और महामहिम राष्ट्रपति,राज्यपाल को अलग अलग मांग पत्र सोपकर कानपुर के बंद अष्पतालों को चालू करानेकी मांग की जाएगी। संस्थान के अध्यक्ष ब्रजेश मौर्य ने कहा कि नगर निगम के बन्द अष्प्तलो को चालू करने केलिए उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सभी विधायक से अपने विधायक निधि से बंद अश्पतलो को चालू करने को कहा परंतु विधायकों ने घोषणा तो कि परन्तु अभी तक किसी भी विधायक ने अपनी निधि नहीं दी।कानपुर नगर के सलिल विश्नोई,महेश त्रिवेदी,इरफान सोलंकी,अमिताभ बाजपेई,सुरेन्द्र मैथानी,नीलिमा कटियार,के आवास पर जाकर बन्द अशपतालो कोचालू कराने की मांग करेगे ।८जुलाई के कार्यकम को सफल बनाने के लिए तय हुआ कि सबसे पहले कोपर गज स्थित चाचा नेहरू अस्पताल के बाहर हस्टाचर अभियान,पोस्ट कार्ड अभियान चलाकर मांग पत्र सोपेगा। बैठक में सर्वश्री संजय सिंह,डाक्टर सुरेन्द्र सिंह,रमेश सिंह,नम्रता भाटिया,बृजेश मौर्य,रीना कठेरिया,नरेश चंदेल,मोहन लाल,मंजू मिश्रा,रामनाथ,सोमनाथ भारती,कुकू दीवान,कशिस पाल,रामनारायण मीणा,सहित सैकड़ो लोग थे ।
2021-07-04