कार सवार लोगों ने युवक को पीटकर लूटा

महाेबा में कार सवार लोगों ने युवक को पीटकर लूटा, पीठ पर घोपी कांच की बोतल
Sat, 03 Jul 2021
महोबा में शादी समारोह से लौट रहे युवक की कार रोक कर दूसरी कार में सवार लोगों ने मारपीट की। पीठ पर कांच की बोतल घोप दी और लूट लिया। जिला अस्पताल में भर्ती पीडि़त ने बताया कि आरोपितों की कार में विधायक चंदला लिखा था। आरोप है कि मारपीट में विधायक का भाई भी शामिल था।

जिले के कबरई थानाक्षेत्र के ग्राम गंज निवासी 28 वर्षीय रमेश कुशवाहा अपनी बोलेरो से गांव के कमलू अनुरागी की बरात लेकर मप्र छतरपुर जिले के बगमऊ गए थे। बताया कि जब वह लौट रहे थे, तभी वहीं के परथनिया गांव के पास एक कार बीच रोड पर खड़ी थी। कार में चंदला विधायक लिखा था। उसने कार हटाने को कहा तो एक युवक ने खुद को चंदला विधायक का भाई बताया। इसके बाद तमंचा लगा कर उसकी पिटाई की और 10 हजार रुपये छीन लिए। आरोप है कि पीठ पर कांच की बोतल मार दी, जिससे वह घायल हो गया। बाद में उसे मप्र सीमा से भगा दिया गया। स्वजन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पिता खूबचंद्र ने बताया कि अभी वह बेटे का इलाज करा रहे हैं। इसके बाद मप्र के संबंधित थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराएंगे।

इस संबंध में चंदला विधायक राजेश प्रजापति का कहना है कि हमारे भाई द्वारा इस प्रकार की कोई भी घटना नहीं की गई है। मुझे इस बात की कहीं से जानकारी लगने पर मैंने तत्काल परिवार में संपर्क किया और भाई से भी जानकारी ली, तो पता चला कि उस दिन भाई चित्रकूट में एक शादी में शामिल होने के लिए गया हुआ था। जहां तक गाड़ी में विधायक चंदला लिखे होने की बात कही जा रही है, जो कि निराधार है। हमारे कोई भी वाहन में विधायक चंदला नहीं लिखा हुआ है। हमारे पास दो वाहन है जिसमें दोनों में ही विधायक लिखा है। एक वाहन मैं और दूसरा वाहन भाई ब्रजेश चित्रकूट ले गया था। साथ ही मैंने कोई भी प्रतिनिधि नहीं बनाए हैं। यह सभी आरोप निराधार हैं, हमारे भाई द्वारा किसी भी प्रकार की कोई मारपीट या लूट नहीं की गई। इसके अलावा मैं अपने स्तर से भी यह पता लगाने का प्रयास करूंगा कि घटना करने के बाद मेरा नाम क्यों घसीटा जा रहा है। नाम क्यों घसीटा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *