हमीरपुर।कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यालय स्थित नगर पालिका परिषद पूरी मुस्तैदी से वायरस प्रतिरोधी दवाओं के छिड़काव पर जोर दे रहे हैं! इसी तारतम्य मे पिछले दो दिन से जिले के मुख्यालय की सड़कों समेत जनपद न्यायालय तहसील व कलेक्ट्रेट आदि जगहों पर नगर पालिका के टैंकर द्वारा सेनीटाइज कराया गया! संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए नगर पालिका कर्मचारी हर संभव प्रयत्न कर रहे हैं।मुख्यालय की बात करें तो पिछले 2 दिनों से नियमित रूप से शहर की सड़कों, मोहल्लों में बारी बारी से सैनिटाइजर का छिड़काव स्वास्थ्य अमले द्वारा कराया जा रहा है! गुरुवार को शहर की आंतरिक गलियों, चौराहों, बस स्टैंड, जनपद न्यायालय व मुख्यालय के अंदर स्थित पेट्रोल पंप आदि भीड़भाड़ वाली जगहों पर संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर पालिका द्वारा दवा का छिड़काव किया गया! नगर पालिका परिषद के चेयरमैन कुलदीप निषाद ने बताया कि शहर की प्रमुख सड़कों, जनपद न्यायालय, व बस स्टैंड पेट्रोल पंप आदि प्रमुख जगहों पर क्रमवार रूप से सैनिटाइजर का छिड़काव करने की रणनीति बनाई गई है! इसी के तहत यह काम किया जा रहा है! उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया कि घरों के आसपास गंदगी न होने दे! उन्होंने बताया कि जो लोग संक्रमित निकल रहे हैं या फिर भी संदिग्ध है और होम आइसोलेशन में है,उनके घरों के बाहर भी सतर्कता से सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है!
कोविड-19 संक्रमणकाल में लोगों को बीमार होने से बचाने के लिए हमीरपुर नगरपालिका भी इन दिनों विशेष अभियान छेड़े हुए है। बुंदेलखंड रक्तदान समिति के अध्यक्ष अशोक निषाद गुरु ने बताया कि शहर की मुख्य सड़कों के अलावा मोहल्लों, वार्डों की आंतरिक गलियों में भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं जो लोग संक्रमित निकल रहे हैं या फिर वे संदिग्ध हैं और होम आइसोलेशन में हैं, उनके घरों के बाहर सतर्कता का पोस्टर चस्पा करने में नगरपालिका का अमला जुटा हुआ है! उनके इस अभियान में स्थानीय लोग भरपूर सहयोग कर रहे हैं। यहां पर नियमित रूप से नपाकर्मी सैनिटाइजर का सुबह-शाम छिड़काव करते देखे जा सकते हैं।
2021-05-06