मुलायम सिंह के साथी एवं वरिष्ठ नेता लाल सिंह तोमर जी को भाजपा में हुए शामिल
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर और उनकी पत्नी पूर्व विधायक अरुणा तोमर ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया और भाजपा का दामन थाम लिया। आपको बता दें कि लाल सिंह तोमर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते हैं वे 12 बार चुनाव लड़ चुके हैं इसमें से एक बार एमएलसी के पद पर भी आसीन रह चुके हैं तो वहीं इनकी पत्नी अरुणा तोमर भी दो बार विधायक रही, पूर्व एमएलसी का कहना है कि इस बार चुनाव में टिकट देने का वादा किया था जो नहीं दिया गया साथ ही जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया जिसके बाद हमने पार्टी छोड़ने का फैसला किया जहां भाजपा के पदाधिकारियों की मौजूदगी में पार्टी को ज्वाइन कर लिया है उन्होंने कहा कि छोटे दलों से अच्छा है कि राष्ट्रीय पार्टी में रहो जिससे आपका सम्मान बना रहे।