विधानसभा चुनाव में भयमुक्त होकर मतदान करें ,,
राहुल मिठास
कानपुर विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा के निर्देशन में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में कमिश्नरेट पुलिस ने एडीसीपी राहुल मिठास के नेतृत्व में फोर्स ने घण्टाघर से होते हुए किराना बाजार नयागंज जनरल गंज बिरहाना रोड दबा मार्केट कैनाल रोड के बाजारों में पुलिस प्रशासन द्वारा पैदल रूट मार्च किया गयाADCP राहुल मिठास ने व्यपारियो को आश्वासन देते हुए कहा कि निर्भीक होकर मतदान करे पुलिस प्रशासन आपके साथ है
रूट मार्च में ADCP राहुल मिठास ACP शिखर , प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार sho कलेक्टर गंज बादशाही नाका, तथा जनता व प्रशासन के मध्य बीच कड़ी का कार्य करने वाले संजीव दीक्षित के साथ मे पुलिस बल मौजूद रहा, रूट मार्च के समय कलेक्टर गंज व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष मिश्रा, आदि ने जगह-जगह व्यापारियों ने एडीसीपी राहुल मिठास से वार्ता करते हुए प्रशासन के कार्यों की सराहना की l