कानपुर, समाजवादी पार्टी आर्य नगर प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई बसंत पंचमी के अवसर पर एसएन कॉलेज पूजा करने पहुंचे प्रत्याशी ने प्रार्थना की सदैव सबके जीवन में खुशहाली रहे सभी लोग फले फूले झूठ का नाश हो सत्य की विजय हो प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के तत्कालीन विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार झूठे वादे करके जनता को गुमराह कर रही है लेकिन जनता जान चुकी है समाज का हर एक वर्ग अच्छी सरकार चाहता है महिलाओं को सुरक्षा मिले रोजगार मिले बेरोजगारी खत्म हो!
2022-02-05