उरई जालौन।बुधवार की रात को डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम सिमिरिया में पूर्व प्रधान दिनेश राजपूत ने अपने मौरंग से भरे तीन ट्रकों को मुहम्मदाबाद सिमिरिया रोड पट आड़े तिरछे लगाकर ट्रक चालकों से अवैध बसूली शुरू कर दी। जब इसकी जानकारी ट्रक चालकों ने घाट संचालक सुभाष कुमार निवासी राजस्थान को दी। घाट संचालक ने पूरी घटना की सूचना डकोर पुलिस को दी। मौके पर पहुँचे डकोर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने आड़े तिरछे लगे ट्रकों को हटवाया और जाम में फंसे आधा सैकड़ा मौरंग से भरे ट्रकों को निकलवाया। घाट संचालक सुभाष कुमार की तहरीर पर डकोर पुलिस ने पूर्व प्रधान दिनेश राजपूत निवासी सिमिरिया और तीन आज्ञात लोगों के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा पंजीकृत कर तीन ट्रकों को कब्जे में लेकर कार्रवाई की। इस संबंध में डकोर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि कई दिनो से दिनेश राजपूत द्धारा रंगदारी की बसूली की जा रही थी। उन्होंने बताया कि घटना स्थल से दिनेश राजपूत को पकड़ लिया गया है। जबकि उसके तीन आज्ञात साथी भाग गए। भागे अभियुक्तों को भी जल्द से जल्द पकड़ कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
2021-05-06