कानपुर l सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स कानपुर के अध्यक्ष भगवान मिश्रा के कितने श्रम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। अपनी को लेकर कहां की चारों श्रम सहित व रक्षा सेवा अधिनियम रद्द करो, तुम शोधन बिल 2021 को रद्द करो, महंगाई पर रोक लगाओ डीजल पेट्रोल के दाम घटाओ न्यूनतम वेतन का पुनरीक्षण महंगाई के अनुसार ₹26000 न्यूनतम वेतन की घोषणा की जाए आयकर ना देने वाले सभी परिवारों को 6 मार्च तक ₹7500 दिया जाए। रेलवे बैंक बीमा रक्षा एवं बिजली क्षेत्र में निजीकरण पर रोक लगाएं, आदि मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
2022-01-10