कानपुर l समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार एवं समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो. इक़बाल खाँ क़ादरी के नेतृत्व में समाज सेवी डॉ. गुरप्रीत सिंह सैनी को समाजवादी पार्टी की अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है। इस संदर्भ में डॉ. गुरप्रीत सिंह सैनी ने कहा कि आफ़ताब क़ुरैशी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा का पद मुझे दिया है आशीर्वाद बना रहे आगे कहा कि संगठन की विचारधारा एवं नीतियों को जन जन तक पहुँचाना एवं संगठन को ज़मीनी स्तर पर मजबूत बनना ही अब उनका एक मात्र मुख्य उद्देश्य है।वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए सकारात्मक सोच के साथ अखिलेश यादव के विचारों को पार्टी के जनाधार तक पहुँचाकर संगठन को सुद्रढ बनाना इस समय अत्यंत महत्वपूर्ण है।
2022-01-10