कानपुर। विधानसभा चुनाव घोषित होते ही नेताओं में दल बदल की होड़ सी लग गई है । सालों की आस्था मिनटों में बदल रही हैं । खुद का नफा नुकसान देखकर नेता एक दल छोड़कर दूसरे जल्द पर जा रहे हैं । इसी कड़ी में आज कानपुर में समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष फरहान लारी ने हाथ दामन थाम लिया । शीशामऊ क्षेत्र से पार्षद रहे और विधानसभा अध्यक्ष के दायित्व संभालने वाले फरहान लारी ने कांग्रेस की नीतियों को सर्वोपरि बताया । उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी जिस तरीके से ” लड़की हूं लड़ सकती हूं “ का नारा देकर आधी आबादी के कल्याण के लिए काम करना शुरू किया है । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि समाज में भाईचारा कायम करना लेकिन आम जनता के मुद्दों को कौन उठा रहा है यह देखने वाली बात होगी उन्होंने दावा किया कि सीसामऊ क्षेत्र से नेतृत जिसको भी टिकट देगा मेरा वह प्रत्याशी होगा उसे मैं तन मन धन से जी जान से चुनाव लड़आएंगे और विजय श्री तक पहुंचाएंगे l
2022-01-10