महाऋषि वाल्मीकि केंद्रीय मेला कमेटी ने मनोनीत पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया

कानपुर l महर्षि बाल्मीकि केन्द्रीय मेला कमेटी द्वारा नव मनोनीत पदाधिकारियों की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बाल्मीकि उपवन मोतीझील में किया गया। मुख्य अतिथि सत्य देव पचौरी सांसद ने अध्यक्ष के रूप में राम जीयावन सागर महामंत्री अरुण समुद्रे युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष बृजेन्द्र मकोरिया, युवा प्रकोष्ठ महामंत्री सचिन कुमार, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रेमा और महिला प्रकोष्ठ महामंत्री प्रतिभा चौधरी को शपथ दिलायी।शपथ ग्रहण के मुख्य अतिथि सत्य देव पचौरी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया तथा पचौरी ने उदबोधन में कहा कि मेला कमेटी विगत 25 वर्षों से समाज की शैक्षिक, धार्मिक, आर्थिक और सामाजिक प्रगति का कार्य कर रही है। मेला कमेटी द्वारा हर वर्ष शरद पूर्णिमा के दिन कन्याओं का सामूहिक विवाह भी कराया जाता है मैं नव मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई दी कि मेला कमेटी के कार्यक्रम को आगे बढ़ायें। इस अवसर पर सुरेन्द्र माथानी विधायक ने भी अपने विचार दिये।प्रमुख रूप से प्रकाश हजारिया, राम गोपाल सागर माता प्रसाद डी०डी०सुमन, मुन्ना पहलवान, सुरेश भारती, मुन्ना हजारिया, राम स्वरूप, श्रीकान्त बेरीसाल, हर भजन नन्हेट, संगीत नाटक कला एकडमी उ०प्र० के कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश हजारिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *