कानपुर, सहर्ष सूच्य है कि लाला गोकुल प्रसाद ओमर ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार दिनांक 09 जनवरी 2022 को सरसैयाघाट स्थित गोकुल प्रसाद ओमर धर्मशाला कानपुर में किया गया । विक्रम ज्ञानेंद्र कुमार फूफा के नेतृत्व में किया गया! इस शिविर में निःशुल्क नेत्र, दन्त एवं फिजियोथिरैपी के मरीजों का परीक्षण कर उचित परामर्श एवं निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया ।शिविर में डा० जवाहर लाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय के डाक्टरों ने आँखों का परीक्षण करके मोतियाबिन्दु के मरीज चिन्हित किया जिनका आपरेशन डा० जवाहर लाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय में होगा रामा डेन्टल कालेज के कुशल डाक्टरों ने मरीजों के मरीजों का दन्त परीक्षण करके उचित सलाह एवं दवाओं का वितरण किया। डा० उमेश चन्द्र मिश्रा व उनके सहयोगियों ने स्पाइन एवं घुटना दर्द का फिजियोथिरैपी के मरीजों की जाँच करके दवायें वितरित की।
शिविर में अध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता, मैनेजर गोपीलाल गुप्ता, संयोजक सुरेश चन्द्र गुप्त, श्रीनारायन गुप्ता, अरूण कुमार गुप्ता, धनीराम गुप्ता, हेमन्त कुमार गुप्ता, अंकुर गुप्ता, डा. श्यामबाबू गुप्ता, विधायक अमिताभ बाजपेयी, ज्ञानेन्द्र कुमार विश्नोई, मूलचन्द्र गुप्ता, लखनलाल ओमर उपाध्यक्ष छावनी, गोपीकृष्ण ओमर पूर्व सभासद आदि मौजूद रहे ।
2022-01-09