पुलिस कमिश्नर आसिम अरुण दिन प्रतिदिन जनता को सुगम यातायात दिलाने के लिए प्रयास कर रहे हैं उसी क्रम में आज ओवरलोड बस और फोर व्हीलर की चेकिंग की गई। वाहन चेकिंग अभियान की कमान यातायात निरीक्षक विनय कुमार सिंह, विनोद यादव, अनिल सिंह ने संभाली। जानकारी देते हुए यातायात निरीक्षक विनय कुमार सिंह में बताया कि बसों में ओवरलोड सवारी भरी जाती है जिसे आम जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और कोरोना वायरस का भी खतरा होता है। ऐसे में ओवरलोड बसों के लिए अभियान चलाकर उनके चालान किए गए। टीआई अनिल सिंह ने कहा कि फॉर व्हीलर गाड़ियों में सीट बेल्ट और काली फिल्म तथा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई और जिन गाड़ियों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया उनके चालान किए गए। यातायात निरीक्षक विनोद यादव ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अभियान चलाए जाता है और उस अभियान से आम जनमानस को राहत मिलती है। ट्राफिक विभाग शहर से जाम की समस्या को समाप्त करने के लिए प्रयासरत है और उस दिशा में काम भी हो रहा है तीव्रता के साथ। मुख्य रूप से उपस्थित टीआई विनय कुमार सिंह, अनिल सिंह, विनोद यादव, टीएसआई अखिलेश कुमार वर्मा, बृजेश पाठक, विरल कुमार, सूजार सिंह, अनिल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
2021-06-29