मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जिलाधिकारी सभागार में जनपद स्तरीय अंतर विभागीय समन्वयक के लिए द्वितीय जनपद टास्क फोर्स बैठक का आयोजन किया गया जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने कहा कि संचारी रोगों को नियंत्रित करने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय एवं सहयोग से कार्य करना होगा तब हम संचारी अभियान के उद्देश्यों को प्राप्त कर पाएंगे उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में कुल 11 विभाग कार्य करेंगे विभागों विभागों को उत्तरदायित्व दे दिए गए हैं सभी व्यवहार अपने उत्तरदायित्व को गंभीरता से लेकर कार्य करना सुनिश्चित करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा एवं 12 से 25 जुलाई के बीच में दस्तक अभियान चलाया जाना है जिसमें संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए विभिन्न विभागों के समन्वय से गतिविधियां की जानी है।
जिला मलेरिया अधिकारी ए के सिंह ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय अंतर विभागीय बैठकें नोडल अध्यापकों का संवेदीकरण स्थानीय निकायों की बैठकें ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी संवेदीकरण बैठकें आदि अभियान पूर्व गतिविधियां संपादित कर ली गई हैं तथा सभी विभागों के माइक्रो प्लान प्राप्त हो गए हैं अभी तक सभी कार्य समय सीमा में कर लिए गए हैं।
पाथ के रीजनल एनडीटी ऑफिसर डॉ मानस शर्मा ने बैठक में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए आई डी ए अभियान के बारे में बताया।
बैठक में संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी डॉ नित्यानंद ठाकुर, पाथ -सी एच आर आई से सीताराम चौधरी, एस एच आई से मनीष एवं पीसीआई से सुनील गुप्ता, यूनीसेफ से फ़ुजैल अहमद मौजूद रहे।