प्रदेश की मण्डी समितियों ने कोरोना काल में भी लाखों श्रमिकों को दिया रोजगार
कोविड.19 के दूसरे चरण की वैश्विक महामारी के कारण संक्रमण को फैलने से बचाव को अपनाते हुएए प्रदेश सरकार द्वारा घोषित आंशिक कोरोना कफ्र्यू का दृढ़ता से अनुपालन सुनिश्चित करते हुएए मण्डी परिषद की समस्त मण्डियों के माध्यम से मूल्य नियंत्रित कर प्रदेशवासियों को आवश्यक खाद्यान्नए फलए सब्जियां सुरक्षित व सुचारू रूप से उपलब्ध कराई गई। प्रदेश की मण्डी परिषद द्वारा प्रदेश की 220 मण्डी समितियोंए 96 उप मण्डी समितियोंए 132 रिनए 1643 एग्रीकल्चर मार्केट हबए हाट.पैठ में कृषि विपणन के कार्यों एवं गतिविधियों पर नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण किया जाता रहाए जिसका परिणाम रहा कि फलए सब्जियांए खाद्यान्न वाजिब मूल्य पर आम आदमी को मिलती रहीए किसी प्रकार की समस्या नहीं आई।
प्रदेश की मण्डी समितियों में सभी व्यापारिक गतिविधियों में न्यूनतम दूरी बनाये जानेए सेनेटाइजर का प्रयोग करनेए साबुन से हाथ धोनेए अनिवार्य रूप से मास्क लगाये रखने का अनुपालन किसानोंए व्यापारियोंए पल्लेदारोंए श्रमिकों से कराया गया और जागरूकता लाते हुए सुरक्षित व्यापारध्कार्य करने की सुविधा दी गई। प्रदेश की मण्डियों में लगातार सेनेटाइजेशनए साफ.सफाई की व्यवस्था की गई। मण्डियों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना प्रवेश द्वारा पर ही की गई हैए जहां प्रत्येक आगन्तुक का थर्मल स्कैनिंग व पल्स आॅक्सीमीटर द्वारा चेकिंग करने के बाद सही पाये जाने पर ही प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रवेश दिया जाता रहा है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर इस कोरोना काल में प्रदेश में खाद्य आपूर्ति की श्रृंखला नियंत्रित एवं नियमित बनी रही। मण्डी समितियों में सुलभ एवं निरन्तर कृषि व्यापारिक गतिविधियों के संचालन के फलस्वरूप मण्डी समितियों में फलए सब्जियांए अनाज आदि की लगातार आवक बनी रहीए जिसके परिणामस्वरूप परोक्ष व अपरोक्ष रूप से लाखों पल्लेदारोंए कामगारोंए श्रमिकों को रोजगार मिलता रहा। मण्डी समितियों में कार्य करते हुए श्रमिकों को घर बैठना नहीं पड़ाए उन्हें लगातार रोजगार मिलते रहेए जिससे उन्हें आर्थिक परेशानी नहीं हुई। प्रदेश की मण्डियों में लगातार खाद्यान्न वस्तुओं के आवक से उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर खाद्यान्न वस्तुएं मिलती रहीं। किसी भी खाद्यान्न वस्तु का मूल्य बढ़ने नहीं दिया गया। रबी की फसल और फल व सब्जियां उगाने वाले किसानों को भी उनकी उपज का वाजिब मूल्य मिलता रहा है। सरकार की कुशल नीति के कारण ही आमजन को हर खाद्यान्न वस्तु वाजिब मूल्य पर मिलती रही है और आम आदमीए किसान सभी खुश हैं।