100 वेन्टीलेटर्स तैयार
हर बेड पर होंगे मॉनिटर्स
बाहर से भी परिजन जानेंगे मरीज का हाल
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर इस बार हैलेट प्रशासन कोई कोताही बरतने के मूड में नज़र नही आ रहा है l बाल रोग विभागध्यक्ष डॉ यशवंत कुमार राव ने बताया कि लगभग 10 करोड़ की लागत से बाल रोग विभाग में वेन्टीलेटर्स , मल्टी पैरा मॉनिटर्स, हाई डेफनीशन कैमेरा आदि मंगवाए जा रहे हैं जिनकी आपूति इस माह के अंत तक हो जाएगी,, इसके अलावा अतिरिक्त मैन पावर और ऑक्सीजन आदि के लिए भी शासन को सूचित किया गया है l उसके लिए भी आश्वासन मिला है कि जल्द ही मुहैय्या करवाया जाएगा —
डॉ यशवंत कुमार राव, विभागाध्यक्ष बाल रोग हैलेट