कानपुर 29 जून l स्वस्थ,सुरक्षित और मानसिक रूप से प्रसन्न रहने के लिए वृक्षारोपण का संकल्प सभी को लेना है ताकि अपने आसपास का वातावरण प्राकृतिक बने,जिस प्रकार फूलों पेड़ों में प्रकृति की रचनात्मकता भरी है उसी प्रकार हम जो कार्य करें उसमें भी रचनात्मकता संसार को दिखाई दे तो जीवन सफल है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया, वंचित समाज अनुसूचित जाति कल्याण महासभा,उत्तर प्रदेश वैश्य व्यापारी महासभा के संयुक्त तत्वाधान में नशा हटाओ पेड़ लगाओ कोरोना मिटाओ अभियान के तहत नानाराव पार्क कानपुर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद हुई पर्यावरण सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व पर्यावरण प्रेमी योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,बाबा ने कहा कि हमें जानवरों से सीख लेनी चाहिए कि जब वह भरा पेट होता है तो प्रकृति को नुकसान नहीं पहुंचाता है लेकिन इंसान भरा पेट होने के बावजूद भी प्रकृत का अहित करता है जबकि पेड़ थोड़ा पानी व सूरज की किरणें लेकर फल फूल सहित इतना कुछ दे देते हैं इससे सिद्ध होता है कि बड़ा वही होता है जो देता ज्यादा है लेता कम है Ravi shanker hawalker सदस्य प्रदेश शासन समिति ने कहा कि माननीय योगी जी के नेतृत्व में हरियाली और विकास में सामंजस्य बनाते हुए वृक्षारोपण के द्वारा प्रकृति का संरक्षण करने का ठोस प्रयास किया जा रहा है l कोरोना योद्धा उत्तर प्रदेश सम्मान से सम्मानित डॉ शरद बाजपेई ने कहा कि हरियाली देखते ही आंखों की देखने की क्षमता में बढ़ोतरी हो जाती है इसीलिए वृक्ष लगाओ जीवन पाओ के मंत्र को हम सब को अपनाना है प्रदेश अध्यक्ष Satya Prakash gulharey की पेड़ से हमें सीखना चाहिए जो पुरानी पत्तियों को छोड़ता है और नई पत्तियों को आत्मसात करता है जबकि इंसान पुरानी बातों को पकड़े रखकर नए विचारों का स्वागत नहीं करता है जिससे वह कुंठा व परेशानी का शिकार रहता है l अंत में सभी को ज्यादा से ज्यादा वृक्षों को लगाने व लगे वृक्षों को बचाने की शपथ योग गुरु ज्योति बाबा ने दिलाई l कार्यक्रम का संचालन हरदीप सिंह सहगल व धन्यवाद mahant RAM Avtaar daas ने दिया l अन्य प्रमुख रोहित कुमार,हरदीप सिंह,शकुंतला तिवारी,नवीन गुप्ता,काली शंकर मिश्रा एडवोकेट इत्यादि थे l
2021-06-29