कानपुर
शुरू हुआ आज से कानपुर की आम जनता के लिए मेट्रो का सफर, यात्रियों में भारी उत्सुकता न्यूनतम शुल्क ₹10 व अधिकतम शुल्क ₹30 दो घंटे मान्य रहेगा टिकट आईआईटी से मोतीझील तक शुरू हुआ संचालन सुबह 6:00 से रात 10:00 बजे तक जारी रहेगा मेट्रो का सफर फिलहाल चार मेट्रो ट्रेनें अप और डाउन के लिए उपलब्ध है कुछ दिनों बाद गुजरात के सावली से दो और ट्रेनें यहां पहुंचेगी।