पूर्व सैनिक सामाजिक सेवा समिति कानपुर देहात के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा एक ज्ञापन

कानपुर देहात l उपरोक्त ज्ञापन के माध्यम से पूर्व सैनिक सामाजिक सेवा समिति कानपुर देहात के सदस्यों ने जनपद के लोकप्रियपुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी से इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा का निलंबन वापस लेने तथा जिला अस्पताल में अराजकता फैलाने तथा पुलिस के साथ अभद्रता करने वाले लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने की दोहराई मांग l
कानपुर देहात। पूर्व सैनिक सामाजिक सेवा समिति कानपुर देहात के सदस्यों द्वारा शुक्रवार को जनपद के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी को एक ज्ञापन सौंपकर अभी हाल में निलंबित किए गए इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा का निलंबन वापस लिए जाने तथा जिला अस्पताल परिसर में अस्पताल की ओपीडी बंद करा कर अराजकता फैलाने वाले तथा पुलिस के साथ अभद्रता करने वाले लोगों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई करने की मांग दोहराई है।

बताते चलें कि बीते गुरुवार यानी 9 दिसंबर को जनपद के जिला अस्पताल में चल रही ओपीडी बंद करा कर अस्पताल परिसर में अस्पताल के कुछ कर्मचारियों द्वारा बवाल करने की सूचना मिलने पर अकबरपुर कोतवाली के तत्कालीन कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे इस दौरान अस्पताल परिसर में अराजकता फैलाने वाले अस्पताल के कुछ कर्मचारियों को उन्होंने जब समझा-बुझाकर मामला शांत करने का प्रयास किया तो कुछ दबंग कर्मचारियों द्वारा पुलिस के साथ भी अभद्रता करनी शुरू कर दी गई थी इस दौरान पुलिस ने बलपूर्वक जिला अस्पताल के एक कर्मचारी को गिरफ्तार भी कर लिया था। तथा इसी दौरान अकबरपुर कोतवाली के तत्कालीन कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने गोद में बच्ची लिए हुए एक युवक की भी पिटाई कर दी गई थी उपरोक्त संबंध का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हुआ जिसके फलस्वरूप आला अधिकारियों ने उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेकर अकबरपुर कोतवाली के तत्कालीन कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया था तथा उपरोक्त मामले की जांच जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी थी। शुक्रवार को पूर्व सैनिक सामाजिक सेवा समिति कानपुर देहात के सदस्यों ने जनपद कानपुर देहात के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी से मुलाकात करके उन्हें एक ज्ञापन सौंपते हुए बीते 9 दिसंबर को जिला अस्पताल में वार्ड बॉय रजनी शुक्ला तथा उसके भाई पुनीत शुक्ला द्वारा ओपीडी बंद कराकर अस्पताल कर्मियों तथा मरीजों वह पुलिस के साथ अभद्रता करने की निंदा करते हुए उपरोक्त मामले में निलंबित किए गए स्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा का निलंबन वापस लेने, तथा अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किए जाने की मांग एक पत्र सौंपकर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *