कानपुर l इन 4 घंटों में रिकॉर्ड मतदान को देखते हुए अधिवक्ताओं में आशंका व्याप्त हो गई। कुछ अधिवक्ता गण जब अपना वोट डालने गए तो रजिस्टर में उनका नाम कटा था अर्थात उनके नाम का वोट पड़ चुका था ऐसी स्थिति में जिन अधिवक्ताओं ने इसका विरोध किया उन्हें बैलट पेपर दूसरा देकर मतदान डालने के लिए भेज दिया गया।
इस चुनाव में लॉ के छात्र तथा बाहरी लोगों को भी देखा गया जिन पर आशंका व्यक्त की गई कि चुनाव प्रक्रिया को यह लोग किसी न किसी रूप में बाधित कर रहे हैं।चुनाव कमेटी ने पूर्व में कहा था कि मतदान के समय कैमरा लगाया जाएगा ताकि निष्पक्ष मतदान हो सके वरिष्ठ अधिवक्ता जयप्रकाश यादव ने बताया कि मैं जब अपना वोट डालने गया तो मेरा वोट पड़ चुका था जिसका मैंने विरोध किया तो कमेटी द्वारा मुझे वोट डालने के लिए बैलेट पेपर दे दिया गया। अधिकांश अधिवक्ताओं में इस वर्ष के चुनावी क्रियाकलापों को देखते हुए असंतोष व्याप्त है। हाद तो उस समय हो गई जब बार एसोसिएशन के हाल में बैलेट पेपर की दो गड्डी पाई गई और इसी मुद्दे को लेकर अधिकांश अधिवक्ताओं ने इस हो रहे चुनाव का विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद कमेटी ने पुनः मतदान कराने का निर्णय लिया है।विरोध प्रदर्शन करने वाले अधिवक्ताओं में प्रमुख रुप से आदित्य कुमार सिंह महामंत्री प्रत्याशी, आदित्य दीक्षित, आशुतोष अवस्थी एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।
2021-12-17