बंबे की टूटी पुलिया से गिरकर बाइक सवार छात्र घायल

सिकंदरा कस्बे से कोचिग पढ़ कर घर वापस लौट रहे बाइक सवार दो छात्र निहौरा गांव के पास बंबे की टूटी पुलिया पार करते समय अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो गए। ग्रामीणों ने उनको उपचार के लिए निजी चिकित्सक के पास भर्ती कराया। वहीं दोनों नाबालिग होने के बाद भी बाइक चला रहे थे।

रतापुर गांव निवासी कक्षा नौ का छात्र 15 वर्षीय करन सिंह 15 शुक्रवार को अपनी बाइक से निन्हौरा गांव निवासी सहपाठी आर्यन के साथ सिकंदरा कस्बे से दोनों कोचिग पढ़ कर घर वापस लौट रहे थे। बाइक करन चला रहा था और वह लोग जैसे ही निन्हौरा गांव के पास बंबे पर पहुंचे वहां टूटी पुलिया से नीचे गिर पड़े। आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़ पड़े और उन्हें बंबे से निकालकर सड़क किनारे लिटाया गया। ग्रामीणों अजय कुमार उर्फ गोपाल मिश्रा, राम सागर कटियार, मोतीलाल, सुरेश कुमार, राम अवतार, अनिल कठेरिया, दिलीप कटियार व रवि कटियार ने बताया कि लंबे समय से बंबे की पुलिया टूटी पड़ी है यहां अक्सर दो पहिया वाहन सवार गिरकर चुटहिल होते हैं। कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है इसके बावजूद भी जिम्मेदार इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहे। नहर विभाग के जेई महिपाल सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, दो-चार दिन के अंदर टूटी पुलिया की मरम्मत करा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *