आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उल्टी दिशा से आए मिनी ट्रक से भिड़ी कार, हादसे का शिकार हुए तीन लोग

कन्नौज में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गलत दिशा से आ रहे मिनी ट्रक ने कार सवार दिल्ली पुलिस के दो कर्मियो राजस्वकर्मी की जान ले ली। हादसे में उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का काफी हिस्सा मिनी ट्रक में घुस गया। यूपीडा कर्मियों ने 45 मिनट में कार को काटकर सभी को बाहर निकाला। घायल को तिर्वा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। ठठिया थानाक्षेत्र के बलनापुर पट्टी गांव के पास शुक्रवार रात 8:30 बजे हादसा होने के बाद अफरा-तफरी मची रही। कारसवारों के पास मिले पहचान पत्रों के आधार पर पुलिस ने शिनाख्त कर उनके स्वजन को सूचना दी। सभी दोस्त के तेरहवीं कार्यक्रम में लखनऊ जा रहे थे।

हादसे में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल सतेंद्र कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र ङ्क्षसह निवासी घडोली एक्सटेंशन, ब्लाक-ए, राजवीर कालोनी, मयूर बिहार, फेस-3 तथा राजस्व कर्मी गुंजन कुमार निवासी 12/149, त्रिलोकपुरी, दिल्ली की मौत हो गई। परमवीर निवासी गली नं. 30, घडोली, नई दिल्ली घायल हो गए। उन्हें तिर्वा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। परमवीर ने बताया कि सभी लोग दोस्त की शनिवार को होने वाले तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ जा रहे थे। वह बताते-बता बेहोश हो गया। हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी पीएन वाजपेयी भी घटनास्थल पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त कार किनारे कराकर यातायात व्यवस्था बहाल कराई। मिनी ट्रक गलत दिशा से जा रहा था। उसका चालक भाग गया है। बताया जा रहा है कि मिनी ट्रक को फगुहा भ_ा उतरना था मगर वह आगे निकल गया। इस पर वह ठठिया थानाक्षेत्र के बहसुइया गांव से गलत लेन पर चला गया। मिनी ट्रक ओवरटेक वाली लाइन में चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *