सामूहिक विवाह कार्यक्रम हेतु गत दिवस बैठक का आयोजन कलेक्ट्रट सभागार में किया गया

कानपुर नगर l जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत माह दिसम्बर, 2021 में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम हेतु गत दिवस बैठक का आयोजन कलेक्ट्रट सभागार में किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में अवगत कराया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद का लक्ष्य 2000 शासन द्वारा निर्धारित किया गया है, जिसे समय से पूर्ण किया जाना है। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त विकास खण्डों से अब तक 211 आवेदन पत्र की सूची प्राप्त हुए हैं तथा नगर पालिका घाटमपुर ने 8 जोडो की सूची उपलब्ध करायी है इस प्रकार कुल 219 जोडो की सूची सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत प्राप्त हो गयी है। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी विकास खण्ड अधिकारी प्रधान, रोजगार सेवक, शिक्षा मित्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी, आंगनवाड़ी सहायिका एवं मिड डे मिल कूक के माध्यम से आवेदकों का चयन करायें। नगरीय क्षेत्र हेतु सभी सभासदों के माध्यम से एवं स्वयं सेवा संस्थाओं के माध्यम से आवेदकों का चयन कराकर लक्ष्य की पूर्ति करें।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि चयनित जोड़ों का सत्यापन गहन रूप से करा ले, जिससे किसी प्रकार के विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो। निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति समय से करा ली जाए।
बैठक में डा0 महेन्द्र कुमार मुख्य विकास अधिकारी, श्री सूर्यकान्त त्रिपाठी अपर नगर आयुक्त नगर निगम, डा0 प्रज्ञा पाण्डेय जिला समाज कल्याण अधिकारी, सुश्री अंजली सरोज विकास खण्ड अधिकारी विधनू एवं पतारा सुश्री प्रतिभा वर्मा खण्ड विकास अधिकारी कल्यानपुर, सुश्री प्रवीना शुक्ला खण्ड विकास अधिकारी सरसौल एवं भीतरगॉव श्री राम कुमार उपाध्याय खण्ड विकास अधिकारी, शिवराजपुर, श्री राकेश कुमार प्रधान खण्ड विकास अधिकारी घाटमपुर, श्री प्रवीण कुमार दुबे अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत शिवराजपुर, श्री उमेश कुमार मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत घाटमपुर, तथा समस्त सहायक विकास अधिकारी (प0) एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (स0क0) तथा श्री प्रकाश हजारिया मर्हिष बाल्मीकि संस्था, श्री धनीराम पैथर समाज कल्याण सेवा समिति एवं श्री प्रेम शंकर समाज कल्याण सेवा समिति ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *