उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने पैदल मार्च कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

कानपुर l उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री हरिश्चन्द्र दीक्षित ने एक विज्ञप्ति में दी है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर पर तथा शिक्षा निदेशालय स्तर पर लम्बित समस्याओं का समाधान न होने तथा संयुक्त शिक्षा निदेशक स्तर की अनियमितताओं की जाँच कर दण्डात्मक कार्यवाही न करने से आक्रोशित होकर आज पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक, कानपुर कार्यालय से पैदल मार्च कर कचहरी स्थित कार्यालय में दिया गया। समस्याओं में प्रमुख रूप से गणेश शंकर विद्यार्थी इण्टर कालेज, पाण्डु नगर के प्रधानाचार्य का बिना प्राधिकृत नियन्त्रक प्रस्ताव के ही अनिवार्य सेवा निवृत्त का प्रकरण शासन एवं शिक्षा निदेशालय को प्रेषित कर अनियमित कार्य करना, रामकृष्ण मिशन हा०से० स्कूल के वेतन अनुदान की वापसी का प्रस्ताव शासन एवं निदेशालय को प्रेषित करना वेतन घोटाले दोषी लेखाधिकारी को निलम्बित कर अन्यत्र स्थानान्तरित करना, हरजेन्दर नगर इण्टर कालेज की कालातीत प्रबन्ध समिति की घोषणा तथा लिखित आदेश के बाद न तो निर्वाचन कराना और न प्राधिकृत नियन्त्रक नियुक्त कराना, फेयर कमेटी इण्टर कालेज मकनपुर कानपुर नगर के प्रधानाचार्य का वेतन भुगतान न करना, डी०एम०यू० इण्टर कालेज, गोविन्द नगर कानपुर के वरिष्ठतम् प्रवक्ता ब्रजेन्द्र सिंह राठौर को उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में प्रधानाचार्य का चार्ज न देना, बी०पी०एम०जी० इण्टर कालेज, मन्धना की कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ० अंजू कनौजिया के प्रधानाचार्य का वेतन देने में हीलाहवाली करना, बी०एन०एस०डी० इण्टर कालेज, चुन्नीगंज के 16 शिक्षकों का 26, सितम्बर 2016 की राजाज्ञानुसार एल०टी० संविलयन न करना तथा संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मण्डल कानपुर की 09 बिन्दुओं की लम्बित जाँच पूर्ण करने में विलम्ब करना आदि है।संगठन ने आज माँगों की पूर्ति तथा घोटाले के दोषी अधिकारी वित्त एवं लेखाधिकारी को निलम्बित करने तथा जाँच के दौरान संयुक्त शिक्षा निदेशक के०के० गुप्ता को अन्यत्र स्थानान्तरित करने की माँग की गयी है। पैदल मार्च में हरिश्चन्द्र दीक्षित के अलावा अफजाल अहमद, राजाराम, अखिलेश पाण्डेय, छत्रपाल सिंह, हरीराम कटियार, ब्रजेन्द्र सिंह राठौर, डॉ० बी०के० मिश्रा, राजीव शुक्ला, बी०के० यादव, निर्मल कटियार, इक्तिदार अहमद, विशाल श्रीवास्तव, सोनू श्रीवास्तव, राजीव शुक्ला, अनिल मिश्रा, विकास कुमार वर्मा, महमूना अंजुम , आरपी यादव आर0पी0यादव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *