बीते 35 सालों से बंद पड़ा है धनकुट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

कानपुर l शहर के धनकुट्टी इलाके में बना धनकुट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीते 35 सालों से बंद पड़ा हुआ है। जिसके चलते ये भवन खंडहर में तब्दील हो गया है। इस भवन के पुनः निर्माण के लिए लगातार आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेयी प्रदर्शन कर रहे है। आज भी इसी कड़ी में विधायक अपने दर्जनों समर्थको के साथ हॉस्पिटल में श्रमदान करते हुए विरोध जताया प्रदर्शन कर रहे विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि, वर्तमान सरकार साजिशन इस हॉस्पिटल को हटवाकर यहाँ पर बारात शाला बनाने की फिराक में है। जिसके चलते इस भवन का कार्य रुका हुआ है। जबकि पहले ही इस भवन को तोड़कर कर पुनः निर्माण के आदेश हो चुके है। यही नही उन्होंने खुद विधायक निधि से इसे बनवाने के लिए बजट भी पास कर दिया गया है। और अब वह एनओसी की मांग कर रहे है। उन्होंड ये भी कहा कि, यदि एक सप्ताह में इस भवन को तोड़ा नही गया तो हमारा आंदोलन और भी ज्यादा उग्र हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *