अजीतमल,औरैया। मंगलवार को अनंतराम टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए हेलमेट न लगाने वाले लोगों को हिदायत दी गई। साथ ही प्रथम बार चालान काट कर उन्हें पुनरावृत्ति करने पर सीज की कार्यवाही की आशंका बतलाते हुए चेतावनी भी दी गई।
अक्सर दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करते नही दिखाई पड़ते हैं। कुछ लोग तो हेलमेट को बाइक पर लटका कर लहराते हुए निकल जाते है। पुलिसिया कार्यवाही से बचने के लिये चेकिंग देख सिर पर रखकर बचते हुए निकलने में अपनी वाहवाही समझते हैं। मंगलवार को अनन्तराम चौकी प्रभारी शैलेश पांडेय ने हमराहियों के साथ रूटीन चेकिंग शुरू की। चेकिंग देख कई दोपहिया वाहन सवार अपने बाइकों को वापिस लौटाते दिखे।
उपनिरीक्षक शैलेश पांडेय ने बताया कि हेलमेट से स्वयं की सुरक्षा होती है। पुलिस को देखकर और कानूनी कार्यवाही से बचने के लिये लोगो को दिखावा नही करना चाहिए। कई दुर्घटनाओं में हेलमेट ने ही लोगो की जिंदगी बचाई है। लोगों से हेलमेट लगाने, नम्बर प्लेट दुरुस्त रखने, मानक अनुसार ही लोगों को बैठकर चलने की अपील की गई है।
2021-10-27