लापरवाही बरतने पर तीन पुलिसकर्मी निलंबित

-थाना पनकी के रतनपुर में युवक की मौत का मामला
-डीसीपी वेस्ट ने की निलंबन की कारवाई
-एक उपनिरीक्षक व दो मुख्य आरक्षी पर हुई कारवाई

कानपुर: थाना पनकी क्षेत्र के रतनपुर में दशहरे पर युवक के साथ मारपीट और इससे युवक की मौत के मामले में पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने तीन पुलिस कर्मी निलंबित कर दिये। मामले की जांच एसीपी कल्यानपुर ने करके रिपोट दी थी।

घटनाक्रम के मुताबिक एलआईजी रतनपुर कॉलोनी निवासी शिवानंद तिवारी ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अजय उर्फ दीपू (38) भाजपा का कार्यकर्ता था और प्रॉपर्टी का भी काम करता था। दशहरा मेला देखने के लिए वह शुक्रवार शाम घर से निकला था। रात करीब साढ़े दस बजे रतनपुर चौकी से करीब सौ मीटर की दूरी पर केसा चौराहे के पास इलाकाई निवासी धर्मेंद्र सिंह व उसके साथियों ने अजय को रोका और मारपीट की। परिजन उसे हैलट ले गए जहां अजय की मौत हो गई थी। पुलिस ने शिवानंद की तहरीर पर धर्मेंद्र सिंह और उसके साथी दीपू भदौरिया, सुनील चतुर्वेदी व चार अज्ञात के खिलाफ मारपीट, बलवा और हत्या की धारा में केस दर्ज किया था। डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई थीं।
मामले की जांच कर रहे एसीपी कल्याणपुर ने पुलिस चौकी के पास हुई घटना में तीन पुलिसकर्मी की लापरवाही पाई। इस पर डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति ने एसआई पंकज कुमार, हे.का. रामपाल व विमलेश को निलंबित कर दिया है। पुलिस अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *