कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण दैनिक रूप से कार्य कर अपना जीविकोपार्जन करने वाले ठेला, खोमचा, रेहडी, खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदारों, पंजीकृत श्रमिकों के अतिरिक्त अन्य श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों, रिक्सा/ई-रिक्सा चालक, कुली, पल्लेदार, नाविक, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि रोज कमाकर खाने वालों को प्रति परिवार रू0 1000.00 की धनराशि फिलहाल एक माह के लिये दिये जाने के सरकार के निर्णय के क्रम में प्रगति की आज दिनांक 11.06.2021 को मण्डलायुक्त द्वारा अपर श्रमायुक्त, कानपुर मण्डल के साथ बैठक कर समीक्ष की गयी।
अपर श्रमायुक्त, कानपुर मण्डल द्वारा अवगत कराया गया कि कानपुर मण्डल में अब तक नवीनीकृत सक्रिय श्रमिकों की कुल संख्या 491005 है, जिसके सापेक्ष आपदा राहत योजना में कुल 154868 श्रमिकों को धनराशि रू0 154868000.00 का सफलतापूर्वक भुगतान डी0बी0टी0 के माध्यम से उनके खाते में किया जा चुका है। अवशेष 336137 श्रमिकों के आधार प्रमाणीकरण का कार्य मुख्यालय द्वारा नामित एजेंसी द्वारा किया जा रहा हैै, इस माह के अंत तक अवशेष श्रमिकों को भी आपदा राहत की धनराशि का भुगतान कर दिया जायेगा। मण्डलायुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि आधार प्रमाणीकरण का कार्य नामित एजंेसी द्वारा शीघ्रता से पूर्ण किये जाने हेतु अपर मुख्य सचिव, श्रम, उ0प्र0 शासन को पत्र भेजकर अनुरोध कर लिया जाय। मण्डलायुक्त ने अपर श्रमायुक्त, कानपुर मण्डल को यह भी निर्देशित किया गया कि जिन श्रमिकों के खातों में आपदा राहत की धनराशि पहुॅचने की सूचना है, उसका विभागीय अधिकारियों के माध्यम से क्रास वेरीफिकेशन भी कराया जाय, जिससे धनराशि सही लाभार्थी को एवं सही खाते में पहुॅचने की पुष्टि की जा सके।
इसी प्रकार कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण गरीबों और जरूरतमंदो को तत्काल राहत पहुॅचाने के लिये सभी राशन कार्ड धाराको को तीन माह की अवधि तक राशन निःशुल्क उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में संयुक्त आयुक्त खाद्य कानपुर मण्डल, कानुपर के साथ प्रगति/समस्त तैयारियों की समीक्षा की गयी।
संयुक्त आयुक्त खाद्य कानपुर मण्डल, कानुपर द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के खाद्यान्न वितरण योजना अन्तर्गत माह जून, जुलाई व अगस्त, 2021 के लिये अन्त्योदय प्रति कार्ड धारक को 35 किग्रा0 खाद्यान्न (20 किग्रा0 गेहू व 15 किग्रा0 चावल) व पात्र गृहस्थी कार्ड प्रति यूनिट 5 किग्रा0 खाद्यान्न (03 किग्रा0 गेहू व 02 किग्रा0 चावल) निःशुल्क वितरण किये जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। माह जून, 2021 का निःशुल्क खाद्यान्न वितरण दिनांक 20.06.2021 से दिनांक 31.06.2021 तक किया जायेगा, इसी प्रकार माह जुलाई व अगस्त, 2021 का वितरण सम्बन्धित माह की निर्धारित तिथियों में उपरोक्तानुसार किया जायेगा। मण्डलायुक्त द्वारा संयुक्त आयुक्त खाद्य कानपुर मण्डल को निर्देशित किया गया कि मण्डलीय अधिकारियों के माध्यम से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की रैण्डम आधार पर सत्यापन कराया जाय।
संयुक्त आयुक्त खाद्य द्वारा अवगत कराया गया कि ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना‘‘ के अन्तर्गत माह मई व जून, 2021 अन्तर्गत प्रति यूनिट 5 किग्रा0 खाद्यान्न (03 किग्रा0 गेहू व 02 किग्रा0 चावल) निःशुल्क वितरण कराये जाने के निर्देश के क्रम में माह मई, 2021 के राशन का वितरण दिनांक 20.05.2021 से 31.05.2021 के मध्य कराया गया एवं माह जून, 2021 का खाद्यान्न वितरण दिनांक 03.06.2021 से हो रहा है, जो दिनांक 15.06.2021 तक किया जायेगा। संयुक्त आयुक्त खाद्य द्वारा अवगत कराया गया कि माह जून, 2021 की प्रगति के अनुसार मण्डल में संचालित 4927 दुकानों के सापेक्ष 4915 विक्रेताओं द्वारा हाट केन्द्र से खाद्यान्न का उठान करा लिया गया है। मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि राशन कार्ड धारकों के मोबाइल न0 भी एकत्र कर डाटा तैयार किये जाय, ताकि रैण्डम आधार पर प्रशासन द्वारा क्रास चेकिंग करायी जा सके। मण्डलायुक्त द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि समस्त राशन की दुकानों पर ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अन्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न वितरण‘ का बैनर/फ्लैक्स लगवाया जाय, जिससे नागरिकों को किस योजना अन्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न वितरण हो रहा है?, की जानकारी प्राप्त हो सके।
(डा0 राज शेखर)
आयुक्त, कानपुर मण्डल