कृष्‍णा सुपर स्‍पेशियालिटी हास्पिटल में शुरू होगी मल्टीस्पेशलिटी ओपीडी

कानपुर l आस पास के निवासियों को मिलेगी कैंसर, कार्डियक सर्जरी, वैस्‍कुलर नसों सम्बंधित समस्याओं एवं प्लास्टिक सर्जरी सम्बंधित समस्यायों हेतु सुपरस्पेशलिटी परामर्श की सुविधा प्रत्‍येक माह के दूसरे शनिवार को सुबह 11 से दोपहर दो बजे के बीच होगी ओपीडी कानपुर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कानपुर व आस पास के निवासियों को मिलेगी कैंसर, कार्डियक सर्जरी, वैस्‍कुलर (नसों सम्बंधित समस्याओं) एवं प्लास्टिक सर्जरी जैसी जटिल समस्यायों हेतु अब कानपुर में ही सुपरस्पेशलिटी परामर्श व उपचार की सुविधा मिल। अपोलोमेडिक्स हास्पिटल लखनऊ के चार श्रेष्‍ठ विशेषज्ञों द्वारा कानपुर के कृष्‍णा सुपर स्‍पेशियालिटी हास्पिटल में ये विशेष ओपीडी प्रत्‍येक माह के दूसरे शनिवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे के बीच आयोजित की जाएगी होगी। ओपीडी में अपोलो हास्पिटल लखनऊ के कार्डियक सर्जरी सी टीवीएस विशेषज्ञ के डॉ विजयंत देवेनराज, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ वैभव श्रीवास्‍तव, प्‍लास्टिक एवं रिकंस्‍ट्रक्टिव सर्जन डॉ निखिल पुरी, एवं वैस्‍कुलर व इंटरवेंशन रेडियोलॉजी (बंद नसों के विशेषज्ञ) विशेषज्ञ डॉ अर्पित टौंक, मरीजों को देखेंगे। कृष्णा अस्पताल के वाइस चेयरमैन वैभव गर्ग जी ने बताया कि कृष्णा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल इस क्षेत्र के लोगो निरंतर उत्कृष्ट चिकत्सा सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ के विशेषज्ञों द्वारा इस विशेष ओपीडी की सहायता से कैंसर, हार्ट सर्जरी, इंटरवेंशनल रेडियोलोजी (नसों की समस्याएं), ट्रामा सर्जरी, बर्न रिकंस्ट्रक्शन आदि जटिल समस्याओं के परामर्श की सुविधा कानपुर में ही मिल जाएगी साथ ही किडनी ट्रांसप्लांट, लिवर ट्रांसप्लांट, ब्रेन स्ट्रोक मैनेजमेंट, कैंसर का सम्पूर्ण इलाज इलाज के साथ-साथ विश्वस्तरीय आईसीयू एवं 24×7 इमरजेंसी व ट्रामा आदि की सुविधाएं अब लखनऊ में ही उपलब्ध है जिसके लिए पहले लोगों को दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों की और रुख करना पड़ता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *